सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर- राजोद श्रेत्र में अवैध संचालित क्लीनिक पर कार्यवाही जारी अनुविभागीय अधिकारी आशा परमार के मार्गदर्शन में एवं एस डीओ पी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शीला मुजाल्दा द्वारा टीम बनाकर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई जिसमें राजोद में डॉ गोविंद नायमा का क्लीनिक बंद पाया गया। डॉक्टर संदीप पंडित का क्लीनिक बंद किया गया एवं डॉ अमित पंवार क्लीनिक सील किया गया डॉ अमित पंवार के क्लीनिक पर अवैध रूप से दवाई बनाने का सामग्री पाई गई। जिसे सील किया गया क्षेत्र में संचालित सभी क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन एवं आवश्यक दस्तावेज जिस पैथी से इलाज कर रहे हैं।उसका रजिस्ट्रेशन है कि नहीं उसका रजिस्ट्रेशन की जांच की जाएगी बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना डिग्री वाले डॉक्टर पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागी अधिकारी आशा परमार के मार्गदर्शन में होगी एसडीओपी विश्व दीप सिंह परिहार एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करेगी टीम में डॉ शीला मुजाल्दा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर, डॉक्टर अनिल भवर मेडिकल ऑफिसर ,राजू सिंह गडरिया बीपीएम, संजय सिंगार बी ई ई,राहुल भारती सरदारपुर,पुलिस विभाग से प्रताप सिंह डामोर एएसआई एवं आरक्षक रितेन्द्र राजावत शामिल थे।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी