श्री ढांढण सती दादी के दिव्य ज्योति रथ का ४ जनवरी को कटनी आगमन
भारत भ्रमण पर निकली श्री ढांढण सती दादी जी के दिव्य ज्योति रथ का आगामी 4 जनवरी 2025 को कटनी आगमन हो रहा है. कटनी में प्रवेश पर जुहला रपटा स्थित बजाज एन्क्लेव पर कटनी के दादी भक्त ज्योति रथ की अगवानी करेंगे तत्पश्चात हाथी,ऊंट, घोडा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध नासिक का पथक ढोल सहित एक से वस्त्रों में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं के नेतृत्व में शोभायात्रा निकलेगी जिसका संपूर्ण मार्ग में दादी भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत किया जायेगा शोभायात्रा माई नदी के पास राहुल बाग़ में समाप्त होगी. शाम 7 बजे से राहुल बाग़ में कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सुसज्जित दादी के दरबार में भव्य भजन संध्या हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू मेहरा, ज्योति खन्ना , मूलचंद बजाज एन्ड पार्टी कलकत्ता और महाकौशल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू ग्रोवर – संजू नाकरा एन्ड पार्टी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की जावेगी इस दौरान वाराणसी के पुरोहितों द्वारा महा आरती तथा छप्पन भोग का विशेष आकर्षण रहेगा. इस संपूर्ण आयोजन को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए कटनी के दादी भक्त समाजसेवी प्रवीण बजाज पप्पू भैया के मार्गदर्शन में जुटे हुए हैं. धर्म-नगरी कटनी शहर के सभी धर्म-प्रेमीओं से श्री दादीजी की भक्तो की टीम द्वारा सादर निवेदन है की वो अपने रिश्तेदार, इष्ट मित्रो द्वारा सपरिवार श्री दादी जी की विशाल शोभायात्रा व भव्य भजन संध्या में पधार कर श्री दादी जी का आशीष पावे।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश