
जन सेवा हिताय संगठन ने अपनी द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। छिंदवाड़ा पूजा होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता विजय राज एवं लोकेश तिलकधारी डॉक्टर प्रकाश टाटा ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जित करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। क्लास 6 से 8, क्लास 9 से 12वीं एवं कॉलेज स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया गया। सभी प्रतियोगियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख हर्षा बनादे ने सभी सम्माननीय अतिथि गणों, संस्था के सभी पदाधिकारियों, पालकों एवं बच्चों का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की टीम, जो छिंदवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए काम कर रही है, का भी सम्मान किया गया। साथ ही, जिले में समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले समाज सेवियों का भी सम्मान किया गया।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां