“नववर्ष पर कटनी पुलिस की मुस्तैदी: असामाजिक तत्वों एक से अवैध धारदार चाकू जप्त तो एक शराब के नशे मे गाडी चलाते पकडाया कार्रवाई से जनता में सुरक्षा का विश्वास”
दिनांक 1 जनवरी 2025 को नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कटनी, अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन गश्त और निगरानी अभियान चलाया। थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री आशीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने संवेदनशील स्थानों पर कड़ी चौकसी बरतते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की।
प्रमुख कार्रवाई:
1. अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार:
गश्त के दौरान, लगभग सुबह 4:30 बजे, मुड़वारा स्टेशन के पास एक संदिग्ध युवक, सिवा सोनी (पिता धनु सोनी, उम्र 18 वर्ष, निवासी सोनी मोहल्ला) को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। यह स्पष्ट था कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। चाकू को जब्त कर उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
2. शराब के नशे में वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई:
पुलिस गश्त के दौरान मुकेश मोर्गन (निवासी अल्फर्ट गंज) को शराब के नशे में वाहन लहराते हुए चलाते हुए पाया गया। पुलिस ने तुरंत वाहन को ज़ब्त कर उसके खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जनता की सुरक्षा पर विशेष ध्यान:
थाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगातार गश्त और निगरानी की। नववर्ष के अवसर पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से काम किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त हुए हैं और जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है।
कटनी पुलिस की अपील:
पुलिस प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे कानून का पालन करें और शालीनता एवं शांति के साथ नववर्ष का जश्न मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कटनी पुलिस का संदेश:
“आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा “
More Stories
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नगरवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने किया आग्रह