Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

विकसित मध्यप्रदेश @ 2047 विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने “जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम” 7 जनवरी को नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विज़न डॉक्यूमेंट में किया जाएगा सम्मिलित नागरिक गण व्हाट एप ओर ई -मेल पर भेज सकते है अपने सुझाव

विकसित मध्यप्रदेश @ 2047 विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने “जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम” 7 जनवरी को

नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विज़न डॉक्यूमेंट में किया जाएगा सम्मिलित

नागरिक गण व्हाट एप ओर ई -मेल पर भेज सकते है अपने सुझाव

कटनी । राज्य शासन के निर्देशानुसार नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए
विकसित मध्यप्रदेश 2047 विज़न डॉक्यूमेंट को तैयार करने हेतु “जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम” मंगलवार 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट के
नवीन सभागार में आयोजित किया गया है।

जनसंवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, वंचित समुदायों, उद्योगों से जुड़े लोगों एवं अन्य नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाकर उनके आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विज़न डॉक्यूमेंट में सम्मिलित करने की कार्यवाही की जावेगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों को दायित्वों का आबंटन किया गया है।

सीईओ श्री गेमावत द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम कटनी ओर तहसीलदार कटनी नगर को जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का दायित्व प्रदान किया गया है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सिटी मिशन मैनेजर नगर निगम को स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित करने का दायित्व दिया गया है।
इसी प्रकार उपसंचालक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और परियोजना अधिकारी उद्यानिकी विभाग को कृषकों को आमंत्रित करने के साथ ही जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, प्राचार्य, शासकीय तिलक महाविद्यालय व
प्राचार्य, शासकीय महिला महाविद्यालय को युवाओं और कॉलेज के छात्र छात्राओं को आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त उद्योगपतियों ,व्यावसायियों एवं व्यापारियों को वंचित समुदाय के जनप्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठनों को आमंत्रित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दायित्व प्रदान किए गए है।

नागरिक यहां दे सकते है फीडबैक

सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत ने आम नागरिकों से अपनी आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं के आधार पर वर्ष @ 2047 के लिए कटनी विकास का विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने में सहभागी बनने तथा निर्धारित परिशिष्ट में वाट्स एप नंबर 9340937688 एवं E-Mail ID dpokat@mp.gov.in पर अपना महत्वपूर्ण फीड बैंक भेजने का आग्रह किया है।