विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में 5 करोड़ 49 लाख के 7 स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण को मिली स्वीकृति
ग्राम पंचायत बिचपुरा, खिरहनी, निपानिया, बम्होरी, परसवारा,गुनौर में बनेंगे भवन
कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए 7 ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ 49 लाख से प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृत मिल गई हैं। क्षेत्र विकास को प्राथमिकता देते हुए हमेशा विकास एवं जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहने वाले विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से मिल कर विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान के लिए प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को स्वीकृत करने का आग्रह किया था। उनके आग्रह को मानते हुए शासन ने स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मिली स्वीकृति के लिए विधायक संजय पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया है उन्होंने बताया कि विधानसभा के ग्राम पंचायत बिचपुरा, खिरहनी, निपानिया, बम्होरी,परसवारा एवं राजरवारा में 65–65 लाख से स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण एवं ग्राम पंचायत गुनौर में 1 करोड़ 59 लाख से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का निर्माण कराया जाएगा
क्षेत्रवासियों ने जताया हर्ष एवं आभार
सात पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के मिली स्वीकृति की जानकारी मिलते है क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित विधायक संजय पाठक का जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा जायसवाल, उदयराज सिंह चौहान, राम सेवक दुबे, सतीश तिवारी, रंगलाल पटेल,श्रीमती वसुधा मिश्रा, श्रीमती मनीषा शर्मा, पीयूष अग्रवाल, अजय शर्मा, संतोष केवट, हरिओम बर्मन, मनोज तिवारी, जगदीश गुप्ता, राम सोनी, भवानी मिश्रा, विवेक सिंह बघेल, मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह चौहान, प्रमोद सोनी, अंकुर ग्रोवर,श्री केशव यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल किया बरामद
लीजिए शपथ की नहीं देंगे नाबालिकों को नशे का सामान, एनकेजे प्रभारी इंचार्ज ने दुकानदारों को दिलाई शपथ, नशे के विरुद्ध लोगों को कदम उठाने की अपील, देखें वीडियो
कुंभ मेले को देखते हुए एनकेजे पुलिस अलर्ट मोड में, चार पहिया वाहनों की हो रही तलाशी, नशे में वाहन चलाने वालों को सिखाया जा रहा सबक, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सड़क पर तैनात अमला