जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर दुर्गेश निषाद गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया जी नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष कुमार शर्मा और उनकी टीम द्वारा गुंडा-बदमाशों और जिला बदर के आरोपियों की सतत निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत दिनांक 02 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र का जिला बदर बदमाश दुर्गेश निषाद पिता देवी दयाल निषाद, उम्र 24 वर्ष, निवासी जगमोहन दास वार्ड, नई बस्ती, थाना कोतवाली, जो कि श्रीमान जिला दंडाधिकारी कटनी के आदेशानुसार कटनी जिले एवं आस-पास के जिलों से जिला बदर किया गया था, को थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से निवास करते हुए पाया गया।
दुर्गेश निषाद द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन किए जाने पर उसे तत्काल धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख का संदेश जनता में गया है। कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के आदेश उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश
आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में लगभग 15 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में होंगे विकास कार्य महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित-महापौर