जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर दुर्गेश निषाद गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया जी नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष कुमार शर्मा और उनकी टीम द्वारा गुंडा-बदमाशों और जिला बदर के आरोपियों की सतत निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत दिनांक 02 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र का जिला बदर बदमाश दुर्गेश निषाद पिता देवी दयाल निषाद, उम्र 24 वर्ष, निवासी जगमोहन दास वार्ड, नई बस्ती, थाना कोतवाली, जो कि श्रीमान जिला दंडाधिकारी कटनी के आदेशानुसार कटनी जिले एवं आस-पास के जिलों से जिला बदर किया गया था, को थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से निवास करते हुए पाया गया।
दुर्गेश निषाद द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन किए जाने पर उसे तत्काल धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख का संदेश जनता में गया है। कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के आदेश उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश