संवाददाता/विनोद साहू/ सांवरी/मोहखेड़
न्यूज़ 24×7 इंडिया
लोकेशन:मुजावर माल
शनिवार को जनपद पंचायत मोहखेड़ उपाध्यक्ष श्री ईश्वर वाड़ीवा जी ने विभिन्न स्कूलों का किया औचक, निरीक्षण प्राथमिक शाला कोहट माल, हाई स्कूल बीजागोरा का किए औचक निरीक्षण
बच्चों की गुणवत्ता जांच एवं स्कूल में हो रहे अनियमितताओं की जांच और साफ सफाई हेतु निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधान पाठक एवं प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि 2024 2025 के अंतर्गत आने वाले रिजल्ट में सुधार हो और जो बच्चे अनुपस्थित पाए जा रहे हैं उनके पालकों को बुलाकर उनके साथ बैठक लेकर और बच्चों को उपस्थित बढ़ाया जाए ताकि रिजल्ट अच्छा आ सके निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय के साथ साथ उपस्थित रहे बीजागोरा जनपद सदस्य श्रीमती बाली अमीलाल भोसम, सरपंच सुनीता गुड्डू अटकॉम, उपसरपंच श्रीमती सुनंदा सिंगारे जी, लाला पानपगरे जी साथ ही ग्रामीणों की उपस्थित बनी रही।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल