“संवाददाता/विनोद साहू/सांवरी/मोहखेड़
“लोकेशन:मुजावर माल “
मोहखेड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मुजावर माल में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर व आनंद उत्सव का मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार लगाया गया इसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी विभिन्न योजना के संबंध में नागरिकों के आवेदन प्राप्त किया गया आवेदनों का तत्काल मौके स्थल पर निराकरण किया गया साथ ही कार्यालय ग्राम पंचायत मुजावर माल द्वारा आनंद उत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें नोडल अधिकारी श्री डॉ हेमंत छैकर , जनपद सदस्य ओमकार बट्टी, श्रीमति सरपंच सुंदर रमेश यदुवंशी, उपसरपंच मोहन भट्ट, सचिव गोविंद प्रसाद सूर्यवंशी, रोजगार सहायक महेंद्र चंदेल, पंच हरिराम पवार, अनीता भलावी, विनोद साहू, प्राचार्य अशोक कुमार घोरसे, कमलेश पवार, बल्ली पटेल, राजेश पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा भावरकर, अनीता घोरसे, शकुन पवार, सेविका उईके, बेबी धुर्वे, आशा सहयोगी अर्चना साहू, आशा कार्यकर्ता रुक्मणि बट्टी, लक्ष्मी मोरल, ललिता पवार, सलामी जोसफ, सीमा विश्वकर्मा, स्वास्थ विभाग से उमादेवी भारती, शशि यदुवंशी, द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना, माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया जिसमें शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मुजावर माल व प्राथमिक शाला मुजावर माल की छात्रों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसका ग्रामीणों द्वारा लुफ्त उठाया गया उक्त शिविर में राजस्व के 26, समग्र के 11, कर्मकार के 28, सहकारिता के 06 आवेदन प्राप्त हुये, शिविर स्वामित्व योजना सर्वे का विशेष का मुद्दा रहा सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को भेज दिया गया वही भाजपा नेता बल्ली पटेल द्वारा केंद्र व मध्य प्रदेश सरकार की अनेकों योजना की जानकारी मंच के माध्यम से जनता को बताई गई व जनता की समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही गई और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों व नागरिकों का स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।



More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें