बड़वारा पत्रकार संघ की बैठक संपन्न सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी
महेंद्र नायक बने अध्यक्ष
बड़वारा।आज बड़वारा रेस्ट हाउस में पत्रकार संघ की बैठक आयोजित हुई ,बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने चंदन,वंदन और फूल मालाओं से एक दूसरे का स्वागत वंदन अभिनंदन किया । बड़वारा में आयोजित पत्रकार संघ की इस बैठक में क्षेत्रीय पत्रकारों में एकता कायम करने के साथ साथ निष्पक्ष पत्रकारिता सहित जनजागरूकता लाने विषयक गहन चर्चा हुई । आज आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,सहसचिव निर्वाचित किए गए ताकि क्षेत्रीय पत्रकारों के हितों का ख्याल रखा जाए ।पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए पत्रकार साथी महेंद्र नायक ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय समस्याओं का जिक्र करते पत्रकार साथियों को उन गांव
गरीब असहाय लोगों की मदद करने की बात दोहराई ।इनकी रही उपस्थिति अरुण निगम,संतोष दुबे,संतोष सोनी,विनोद परौंहा,जानकी सिंह,रवि कचेर,विनय नागवंशी,जमशेद अंसारी,अभिराज सिंह,ओंकार सिंह,आबिद लोगों की उपस्थिति रही
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान