जबलपुर कटनी और कटनी मुड़वारा में अवैध वेंडरों की भरमार नहीं रुक रहा अवैध वेंडरो का खेल आये दिन लूटपाट जैसी वरदात को देते हैं अंजाम
कटनी में अवैध वेंडरो की भरमार से रेलवे भी परेशान हो गई आये दिन कार्यवाही होने के वावजूद फिर से अवैध रूप से प्लेटफार्म और ट्रेनों में अवैध रूप से खान पान की सामग्री बेचना चालू कर देते हैं कटनी रेलवे पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं करते हुये मामूली धारा लगा कर छोड़ दिया जाता हैं इसलिए तो अवैध वेंडरो पर लगाम नहीं लगा पा रही रेलवे पुलिस आये दिन चोरी से वारदात को अंजाम दे दिया जाता हैं अवैध रूप से काम करने वाले वेंडरो के द्वारा उसके बाद भी कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती हैं ठेकेदार द्वारा रेलवे की तरफ से कुछ वेंडरो के कार्ड वनवा लिये जाते हैं और कई अवैध वेंडरो को काम में रख कर अवैध काम में लुप्त करवा लिया जाता हैं जिससे मोटी रकम वसूल की जाती हैं रेलवे द्वारा समय समय पर स्पेशल टीम का गठन कर कार्यवाही तो करवा देती हैं मगर असर कुछ ख़ास नहीं होता हैं सब अधिकारियो की मिलीभगत से चल रहा हैं अवैध वेंडरो का गोरख धंधा क्या पता कब तक चलेगा अवैध वेंडरो का खेल कब तक होंगी बड़ी कार्यवाही………?
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान