/संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/मोरडोंगरी/परासिया
लोकेशन:मोरडोंगरी/खजरी अंतू
परासिया विकास खंड की ग्राम पंचायत खजरी अंतू में उप स्वास्थ्य भवन केन्द्र निर्माण के लिए भूमि का अवलोकन किया गया “
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश बेलबंशी ने बताया कि छिंदवाड़ा/पांर्डुंना लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद श्री विवेक बंटी साहू के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत खजरी अंतु मे 65 लाख की लागत से बनेगा उप स्वास्थ्य केन्द्र आपको बता दें कि उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण करने के लिये भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश बेलवंशी द्वारा शासकीय भूमि का अवलोकन कर राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियो को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने हेतू निर्देशित किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत खजरी अंतू के
सरपंच श्री नीरज कोलारे, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गण अंकुश जायसवाल,
बाबी रघुवंशी,भाजपा युवा नेता
वीरु साहू,हेमेंद्र सिंह चौहान,नवीन बाउसकर पटवारी किरण पवार पंचायत सचिव सहित अन्य ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।




More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां