थाना उमरियापान
जिला कटनी
उमरियापान पुलिस की नशा के विरुद्ध कडी कार्यवाही एक आरोपी को वाहन चैकिंग के दौरान गांजा सहित पकडकर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रजंन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक कटनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उमरियापान पुलिस द्वारा दिनांक 22.02.2025 को वाहन चैकिंग के दौरान गर्रा घाट उमरियापान ढीमरखेडा रोड पर एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल चालक राज कुमार बर्मन पिता बद्री प्रसाद बर्मन उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम पिडरई थाना ढीमरखेडा जिला कटनी को रोककर पूछताछ की गई तथा मोटर साईकिल में टंगे थैला की तलाशी ली गई जिसमे 01 किलो 172 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रुप से रखे मिलने पर आरोपी राज कुमार बर्मन के कब्जे से 01 किलो 172 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक रियलमी कंपनी का मोबाईल, एक न्यू मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना कुल किमती 106000 रुपये जप्त कर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही की गई।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका :- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप.नि.दिनेश तिवारी, सउनि. गया प्रसाद मंगोरे, सउनि. कोदूलाल दाहिया, प्रआर. 757 आशीष झारिया, प्र.आर. 503 अजय सिंह, प्रआर. 292 अजय तिवारी, आर. 473 सतेन्द्र चौरसिया, आर. 264 मोहन मुवेल, आर.क. 745 मनोज कुम्हरे, आर. 492 नीलेश पटेल की विशेष भूमिका रही।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान