सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर- राजोद में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज गौरी शंकर महिला मित्र मंडल के तत्वावधान में शिवजी की बारात धूमधाम से निकाली गई। नीलकंठ महादेव मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद शिवबारात प्रारंभ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।







घोड़ी पर बैठकर निकले भोलेनाथ आकर्षण का रहा केंद्र
यात्रा के साथ बैंड बाजे भोलेनाथ के भजनों पर श्रद्धालु थिरकते, ढोल की थाप पर महिलाएं और युवतियां थिरकतीं हुए बढ़ रही थी। यात्रा नगर के धोबी वडली, गांधी चौक, चामुंडा चौक, मुख्य मार्ग,बस स्टैंड,सदर बाजार होते हुए गुलमौहर चौक शिव बारात नगर भ्रमण के बाद शाम करीब 6:30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची। जहां पर महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। रात्रि में हुआ भजन संध्या का आयोजन।
नगर में पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत शिवालयों में भक्तों का लगा रहा तांता
महाशिवरात्रि को लेकर नगर समेत पूरे अंचल में धार्मिक उत्साह देखा गया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहेगा। नगर के प्राचीन धुमालेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा।आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दुध की प्रसादी वितरण की बाबा के दर्शन को लेकर भक्तो की लम्बी कतार लगी। श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर बस स्टैंड पर भी मंदिर को सजाया एवं बर्फ़ के शिवलिंग बना कर आकृषक श्रंगार किया। फरहाली खिचड़ी,दुध की प्रसादी वितरण किया।श्री पुर्णेश्वर महादेव मंदिर रानी खेड़ी पर फरहाली खिचड़ी, ठंडी दुध की प्रसादी,तरबुज की प्रसादी का वितरण किया। बटुकेश्वर महादेव मंदिर हनुमान चौक पर बाबा का आकृषक श्रंगार किया गया। नगर के सभी शिव मंदिरों पर आकृषक श्रंगार कर प्रसादी वितरण कर।पुलिस व प्रशासन भी रहा मुस्तैद
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..