अमदरा पुलिस को मिला रेलवे ट्रेक पर अज्ञात महिला का शव,,,,।
मैहर समीपस्थ अमदरा पुलिस को दिनांक26/2/2025को रेलवे लाइन महेदर कि. मि.1127/5_1127/6के मध्य बंबई हावड़ा मेल से टकरा गई है अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामत कर लिया है।लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने मर्ग कायम कर क्र 20/25 धारा 194BN ss कायम कर जांच में जुटी है अज्ञात महिला के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है ।
जिस व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी हो निम्नलिखित नम्बर पर अमदरा पुलिस को तत्काल सूचित करें
1-संजय दुबे (थाना प्रभारी)-7587635652
2-लक्ष्मण प्रसाद बुनकर -9827363798

More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..