आष्टा/किरण रांका
ईश्वर की सर्वोत्तम कृति मानव है मानव सेवा ईश्वर की भक्ति का श्रेष्ठतम रूप है। दीन- हीन, रोगी और विकलांग लोगो की सेवा को श्वेताम्बर जैन सीनियर सिटीजन ग्रुप विगत 20 वर्षों से अपना प्रमुख उद्देश्य मानकर विभिन्न कार्य कर रहा है। कैंसर,आँख, किडनी रोग,दिव्यांगता के क्षेत्र में ग्रुप के सदस्यो के सामुहिक सहयोग से अभी और कार्य किए जाने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी दो वर्षों के लिए मुझे श्वेताम्बर जैन सीनियर सिटीजन ग्रुप इंदौर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस पद की चुनोती को स्वीकार करते हुए हम भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के अनुसार मैं सभी पदाधिकारियो तथा सदस्यो को साथ लेकर हम ऐसे कार्य करेंगे जो मील के पत्थर जैसे अंकित होंगे। परोपकार के कार्य में अदृश्य शक्तिया सहयोग करती है। इस आशय के विचार इन्दौर के चार्टड एकाउन्टेंट कांफ्रेंस हाल में आष्टा के मगरदा सिद्धीकगंज में जन्मे सुरेश जैन देशलहरा ने व्यक्त किये ।नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेश जैन देशलहरा नेआगे कहा कि हम कैंसर जैसी बीमारी की कीमोथेरिपी तथा किडनी के डायलिसिल क्षेत्र में अधिक काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने आष्टा के ग्रामीण अंचल में जन्मे सुरेश बाबू देशलहरा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए हमारे क्षेत्र के एक सफल और ऊर्जावान व्यक्ति को इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होना गौरव की बात है वो निश्चित ही बेहतर सेवा कार्य करेंगे । सुरेश जैन देशलहरा के संकल्प शपथ ग्रहण समारोह में श्वेताम्बर जैन समाज के संरक्षक विजय देशलहरा, श्वेताम्बर जैन स्थानक समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट, युवा समाजसेवी पीयूष देशलहरा तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने उपस्थित रह कर आष्टा के श्रेष्ठ नायक सुरेश जैन देशलहरा का शाल श्रीफल मोती माला से स्वागत कर आष्टा की माटी का मान बढ़ाने के लिए अभिनंदन किया तथा मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं ।


More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें