आष्टा/किरण रांका
नगरपालिका ने अपने बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर आदि की बकाया राशि वसूल करने के लिए कमर कस ली है। इसी के चलते नगरपालिका ने वार्ड क्रमांक 16 स्थित काॅलोनी चैराहा पर वसूली कैंप लगाकर बकाया राशि वसूलने की मुहिम प्रारंभ की। जिसका शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, वार्ड पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव द्वारा किया गया।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों से अपील की है कि नगरपालिका को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर के सभी 18 वार्डो में वसूली कैंप लगाने का निर्णय लिया है, ताकि बकाया राशि की वसूली अधिक से अधिक हो सकें। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने नागरिकों से संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि कैंप के माध्यम से जमा कराने का आग्रह किया और कहा कि आपके संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा कराकर नगर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे, क्योंकि आपके द्वारा जमा की गई राशि से ही नगरपालिका आपको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंप में सौंपे गए लक्ष्य अनुरूप बकाया राशि वसूलने का कार्य पूरी मुस्तैदी से करें। नागरिकों पर दबाव न डाले कोई परेशानी आने पर मुझे अवश्य अवगत कराएं। सीएमओ श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप दल के साथ दो टीम गठित की गई है जो एक वार्ड की काॅलोनियों में कैंप की जानकारी देते हुए नागरिकों से बकाया राशि समय पर जमा कराने की अपील कर रही है। कैंप में राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, सहायक राजस्व निरीक्षक कमरूद्दीन खां, मोहम्मद इसरार, जगदीश वर्मा, नारायण सोलंकी, शिवराज अहिरवार, अरूणा सोनी, संजय शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, संतोष परमार, फूलसिंह मालवीय, नीलू ठाकुर, रोहित सोनी, अरूण विश्वकर्मा, रोहित कालेलकर, प्रियांक शर्मा, श्रवण मालवीय, हीरा कुशवाह आदि शामिल थे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..