आष्टा/किरण रांका
आज शाम 7 बजे सुभाष चौक, नजरगंज, आष्टा में शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में नगर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, सकल हिंदू समाज के अनिल श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, मोंटू कोरी,बजरंग दल अध्यक्ष कालू सोनी, पत्रकार राजीव गुप्ता एवं संजय वर्मा, समाजसेवी जीतू चौहान, रवि नामदेव, गौरव सोनी, गजेंद्र मालवीय, बीरबल उमठ, राजेश मेवाड़ा, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सकल समाज के अनिल श्रीवास्तव ने भी शहीदों को याद करते हुए बताया आज हम सुरक्षित हे तो इन वीर शहीदों की कुर्बानी हरदम याद आएगी।
कार्यक्रम में शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया और राष्ट्रभक्ति का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
इस मौके पर युवा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने भी अपने विचार रखे और भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा।
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य