शासन के पैसों का दुरुपयोग, निडर सचिव उड़ा ले गए पैसे
बिल लगाकर निकाल लिया गया पैसे, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
शिकायतकर्ता के पास आ रहे, लगातार फोन, 181 कटवाने का दबाव बना रहा सचिव
कटनी/विजय राघवगढ़
मध्य प्रदेश जिला कटनी के जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरी में अजब गजब कारनामा सामने आया है जिसमें कई दिनों पूर्व स्टॉप डैम(चुआ बाबा नाला) निर्माण के लिए बजट पर आई राशि में से 160000 की राशि मटेरियल के लिए निकाल ली गई थी, जिसका कार्य आज दिनांक तक नहीं हुआ। जिसकी शिकायत दिनांक 5 जनवरी 2025 को 181 में की गई थी, जिसमें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा कई बार फोन करके 181 शिकायत को कटवाने हेतु शिकायतकर्ता के ऊपर दबाव एवं सचिव अपने पहचान वालों से फोन करा कर शिकायत बंद करने का दबाव बना रहा है। शिकायतकर्ता कि जब सचिव से बात
हुई तो सचिव द्वारा कहा गया कि मटेरियल हमने गिरवा लिया था जो बारिश के पानी में बह गया और कार्य रुका हुआ है हम जल्द कार्य को करवाएंगे।। जो कार्य कई दिनों से लगातार बंद है जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे साफ नजर आ रहा है कि ग्राम पंचायत चोरी से लेकर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ तक के कर्मचारी इस कार्य में लिप्त है,
किसी भी अधिकारी को इस बात पर कोई भी ध्यान नहीं है ना ही किसी प्रकार का डर है। इस घटना को देखते हुए अन्य ग्राम पंचायत के सचिव निडर होकर इस तरह का काम करके शासन की पैसों का दुरुपयोग कर सकते हैं।।
जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि जांच करवा रहे हैं – जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ सीईओ श्री जैन
More Stories
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री डॉ यादव आज कटनी के अल्प प्रवास पर रहेंगे
। माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने आज दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की
मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस के रेलवे पुलिस सेक्शन जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के अंतर्गत पंजीबद्ध एन.डी.पी.एस. के अपराधों के जप्तशुदा मुददेमाल लगभग 1039.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा, अफीम, डोडाचूरा, चरस, भांग, ब्राउन शुगर) का नियमानुसार विनष्टीकरण एसीसी फेक्ट्री, कैमोर जिला कटनी में कराया गया