सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर -राजोद शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पुरे उत्साह और श्रध्दा से मनाया। साजोद के प्राचीन हनुमान श्री आनंद मंगल हनुमान मंदिर में एक दिन पुर्व सुंदर काण्ड का आयोजन हुआ रात्रि में मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी गई। अभिषेक हुआ। मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया।रात 12 बजे बाद दिव्य हवन और पुजन व हनुमान जी महाराज का आकृषक श्रंगार किया गया। सुबह 6 बजे महाआरती कर महा प्रसादी वितरण की। श्री आनंद मंगल हनुमान मंदिर साजोद पर मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है जो भी भक्त सज्जन सहयोग देना चाहते हैं तो समिति से सम्पर्क करें। और तन मन धन से सहयोग कर इस पुनीत कार्य के सहभागी बने। नगर सहित आसपास के मंदिर पर भी गुब्बारों से सजाया गया रानीखेडी के श्री दास हनुमान मंदिर, विजय हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, भैरवजी आश्रम के हनुमान श्री राबोलाधाम के सिद्ध वट में हनुमान, बालाजी हनुमान मंदिरों में भी हवन,पुजन और चोला चढ़ाकर आकृषक श्रंगार किया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल