सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर -राजोद शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पुरे उत्साह और श्रध्दा से मनाया। साजोद के प्राचीन हनुमान श्री आनंद मंगल हनुमान मंदिर में एक दिन पुर्व सुंदर काण्ड का आयोजन हुआ रात्रि में मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी गई। अभिषेक हुआ। मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया।रात 12 बजे बाद दिव्य हवन और पुजन व हनुमान जी महाराज का आकृषक श्रंगार किया गया। सुबह 6 बजे महाआरती कर महा प्रसादी वितरण की। श्री आनंद मंगल हनुमान मंदिर साजोद पर मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है जो भी भक्त सज्जन सहयोग देना चाहते हैं तो समिति से सम्पर्क करें। और तन मन धन से सहयोग कर इस पुनीत कार्य के सहभागी बने। नगर सहित आसपास के मंदिर पर भी गुब्बारों से सजाया गया रानीखेडी के श्री दास हनुमान मंदिर, विजय हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, भैरवजी आश्रम के हनुमान श्री राबोलाधाम के सिद्ध वट में हनुमान, बालाजी हनुमान मंदिरों में भी हवन,पुजन और चोला चढ़ाकर आकृषक श्रंगार किया गया।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा