विशेष अभियान के अन्तर्गत यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही
पी.टी.आर.आई. पुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में दिनाँक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक विशेष अभियान के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिसके परिपालन में एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरीया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा आज दिनांक 14.04.2025 को यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग की गयी जिसमे मुख्यतः बिना एच एस आर पी नंबर प्लेट पाए जाने पर 25 वाहनों, बिना फिटनेस के 03 वाहनों, बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र PUC के 02 वाहनों, बिना हेलमेट लगाए 12 दोपहिया वाहनों
एवं अन्य धाराओं में 04 वाहनों, इस प्रकार कुल 46 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर 26100 रुपये समन शुल्क जमा कराया गया।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी, आरक्षक अंकित आर्मो, रणविजय कुमार व आशीष सोनी की प्रमुख भूमिका रही।
More Stories
मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस के रेलवे पुलिस सेक्शन जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के अंतर्गत पंजीबद्ध एन.डी.पी.एस. के अपराधों के जप्तशुदा मुददेमाल लगभग 1039.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा, अफीम, डोडाचूरा, चरस, भांग, ब्राउन शुगर) का नियमानुसार विनष्टीकरण एसीसी फेक्ट्री, कैमोर जिला कटनी में कराया गया
कटनी एन. के. जे स्थित केंद्रीय विद्यालय स्कूल मे प्रवेसोत्सव कार्यक्रम पर नर्सरी क्लास के बच्चो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही 02 आरोपी गिरफ्तार