कटनी एन. के. जे स्थित केंद्रीय विद्यालय स्कूल मे प्रवेसोत्सव कार्यक्रम पर नर्सरी क्लास के बच्चो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
*कटनी* एन. के. जे केंद्रीय विद्यालय स्कूल मे नर्सरी क्लास के बच्चो के प्रवेसोत्सव पर 120बच्चो एडमिशन किया इस कार्यक्रम मे बच्चो का पेंसिल कॉपी और गिफ्ट देकर छोटे छोटे बच्चो का सम्मानित किया इस कार्यक्रम मे केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जी और विद्यालय के समस्त टीचर स्टाफ की उपस्थिती रही |
More Stories
मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस के रेलवे पुलिस सेक्शन जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के अंतर्गत पंजीबद्ध एन.डी.पी.एस. के अपराधों के जप्तशुदा मुददेमाल लगभग 1039.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा, अफीम, डोडाचूरा, चरस, भांग, ब्राउन शुगर) का नियमानुसार विनष्टीकरण एसीसी फेक्ट्री, कैमोर जिला कटनी में कराया गया
विशेष अभियान के अन्तर्गत यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही
थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही 02 आरोपी गिरफ्तार