नोडल अधिकारी और केंद्र प्रभारी गयाब, बिना पंखा,छ न्ना चल रही खरीदी बरही( बाकल) का मामला
नोडल अधिकारी और केंद्र प्रभारी गयाब, बिना पंखा,छन्ना चल रही खरीदी बरही( बाकल) का मामला
कटनी: कटनी कलेक्टर के आदेश को दिखा रहे ठेंगा, बरही (बाकल ) केंद्र प्रभारी उक्त केंद्र मे बिना छन्न ा और बिना पंखा के कचड़ा युक्त गेहूं की खरीदी क़र शासन को ही लगा रहे चूना. गेहूं उपार्जन केंद्र बरही (बकल )प्रभारी बद्री पटेल द्वारा सारे नियमों को ताक मे रख क़र कचड़ा युक्त गेहूं उपार्जन किया जा रहा है कटनी कलेक्टर के सारे आदेश -सारे नियम केवल नाम मात्र की कागजी कार्यावाही दिखाई देती है कटनी कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी व जांच अधिकारी गेहूं उपार्जन केन्द्रो मे नदारत रहते है और गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी को मन मानी करने की खुली छूट दे दी गई है जिसमे किसान को केंद्र प्रभारी के हाथो लूटने के लिए छोड़ दिया गया है जानकारी अनुसार इस केंद्र मे बारदाना की कमी है जिसे बड़े पैमाने मे तौल भी बंद है
More Stories
कलम की धार जितनी गाढ़ी होती जाती है कलमकार उतना ही सरल, संजीदा होता जाता है- डीआईजी अतुल सिंह राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का पत्रकारों का कुम्भ सम्पन्न
कार में भरकर ले जा रहा था 16 पेटी अवैध शराब का जखीरा कुठला पुलिस ने किया जप्त
कटनी ब्रेकिंग रेलवे कालोनी बेलट घाट में मिली लाश शास्त्री कालोनी निवासी वैभव बर्मन की हत्या की अशांका जताई जा रही है परिजनों का आरोप किसी ने हत्या कर गाडी रख दी उसके ऊपर