संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/मोरडोंगरी/छिंदवाड़ा
लोकेशन: छिंदवाड़ा हर्रई
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर अपने दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्यक्रम के बाद हर्रई से लौटते समय उन्होंने सड़क किनारे एक घायल व्यक्ति को देखा।



तत्काल मदद के लिए आगे आए सांसद
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया और एंबुलेंस आने तक घायल को दिलासा देते रहे।
एंबुलेंस में मदद कर अस्पताल पहुंचाया
जैसे ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची, सांसद जी ने घायल को अपने साथियों की मदद से एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति की पहचान आजीविका मिशन में हर्रई में पदस्थ नोडल अधिकारी श्री देवानंद दाहिया के रूप में हुई है।
सांसद की संवेदनशीलता की चर्चा
सांसद श्री बंटी विवेक साहू की इस संवेदनशीलता की चर्चा क्षेत्र में हो रही है और लोग उनकी इस पहल की सराहना कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सांसद श्री साहू न केवल अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..