संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी
लोकेशन:छिंदवाड़ा/मध्यप्रदेश
“उमरेठ तहसील के मोरडोंगरी के समीप ग्राम पचधार मैं निवास रत छोटे से कार्यकर्ता नवीन बाउस्कर का विवाह श्रीजी रिसॉर्ट छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ जिसमे सांसद विवेक बंटी साहू का सरल व्यवहार देखने को मिला” बगैर प्रोटोकॉल के सांसद बंटी विवेक साहू जी स्वयं अपनी कार ड्राइव करते हुए साथ में सांसद श्री धर्मपत्नी एवं उनके सुपुत्र के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे तथा वर – वधु को आशीर्वाद दिया,सांसद जी का यह सादगी भरा अंदाज सभी गणमान्य नागरिकों के बीच में चर्चा का विषय रहा



More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..