आष्टा/किरण रांका
भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान में हमारे गुरुदेव पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य की महति भूमिका है उनके शास्त्र सम्मत विचार और शास्त्रोक्त वैज्ञानिकता पर अनुशीलन अद्वितीय है । यह जान कर प्रशन्नता हुई कि जुनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी की आष्टा नगर पर गहरी कृपा है । वे हमारे धर्म के ज्येष्ठ आचार्य है और भारतवर्ष की सभी धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधयों के पथ प्रदर्शक भी हैं । यह उद्गार बाला जी धाम कामखेड़ा राजस्थान के पीठाधीश्वर तथा बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के गुरु भाई पंडित रोहित नागर ने भक्त जंन से धर्म चर्चा करते हुए व्यक्त किये उन्होंने कहा कि संत की कृपा सभी के लिए होती है व्यक्ति अपनी श्रद्धा और भावना के अनुपात में ग्रहण करता है हमे अपने धार्मिक और सामाजिक व्यवहार को परस्पर जोड़ कर जीवन निर्वाह करना चाहिए ।
कामखेड़ा पीठाधीश्वर सन्त रोहित नागर शिक्षा विभाग में बी.आर.सी. अजबसिंह राजपूत के यहां पधारे थे जहां उंनसे मिलने के लिये भक्तों का तांता लग गया।
क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने भी उनके दर्शन कर धर्म चर्चा की ।
सकल समाज के पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव , जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह इंजीनियर ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मल राजपूत, शिक्षा विभाग के महेंद्र मालवीय , पूर्व पार्षद एवम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ,राकेश प्रजापति ने भी उनका स्वागत किया


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल