सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – राजोद-साजोद में श्री आनंद मंगल हनुमान मंदिर साजोद पर 14 वा वर्ष सात दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ शुक्रवार को कलश यात्रा निकाल कर शुरुआत हुई। कलश यात्रा मां विश्वेश्वरी माता मंदिर से शुरू हुई। जो शनि मंदिर ,आथमनावास, गांधी चौक,बस स्टैंड,मेन बाजार, हनुमान चौक होते हुए श्री आनंद मंगल धाम पहुंची।जो ढोल – ढमाकों के साथ निकली। यात्रा में युवा धर्म पताका लिए हुए घोड़े पर सवार होकर थे। वही पीछे महिलाएं बालिका सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी यात्रा मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला पर पहुंची महायज्ञ का आयोजन 5 जुन गंगा दशमी तक होगा गंगा दशमी पर होगा गंगा जल यात्रा,पुर्ण आहुति व विशाल भंडारे का आयोजन। प्रति दिन रात में पंडित दिपेश जी पाठक के मुखारविंद से होगी श्री राम कथा का समय 8:30 से 9:30 बजें तक श्री आनंद मंगल यज्ञ समिति द्वारा मंदिर व यज्ञशाला को धर्म पताका से सजाया गया है। यज्ञाचार्य आचार्य पंडित शितल नारायण दिक्षीत इंदौर,के सानिध्य में आयोजन हो रहा है।




More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश