शोकाकुल परिवार के बीच पहुचे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक दी सान्त्वना
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक श्रीमती पद्मा शुक्ला जी के परलोक वास की खबर सुनते ही सारे कार्यक्रम को रद कर शोकाकुल परिवार के बीच पहुचे विधायक ने कहा भाजपा मे रह कर उन्होंने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त किया अनेको पदो मे रही मैने उन्हें अपनी बडी बहन माना और आशीर्वाद लिया वह जब काग्रेस मे गयी तब भी वह विपक्ष की भूमिका निभाई व्यक्तिगत हमारे रिश्ते बहुत अच्छे थे श्रीपाठक ने कहा ऎसा नेता होना बडी बात है एक महिला होकर भी निडलता से डटी रहने वाली महिला थी। पद्मा शुक्ला जी समाज के लिए प्रेरणा है। महिलाओं के लिए मिशाल है।विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के साथ कटनी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान उद्योगपति नमीत ग्रोवर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पप्पू शर्मा वर्तमान उपाध्यक्ष संतोष केवट केशवानन्द तिवारी अश्वनी अवस्थी डाक्टर शारदा साहू बृम्हमूर्ती तिवारी संता विश्वकर्मा मनीष नावेद एसडीओपी विरेंद्र धार्वे थाना प्रभारी बरही थाना प्रभारी कैमोर तथा सैकडों भाजपा के कार्यकर्ता सरपंच व नगर के गणमान्य नागरिक ।पदमा शुक्ला जी के पति शैलेन्द्र शुक्ला से मुलाकात कर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दुख साझा किया इस दौरान शैलेन्द्र शुक्ला ने घटना की जानकारी दी जिस पर दुख व्यक्त करते हुए श्रीपाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश