कम्पनी मैनेजमेंट के साथ ठेकेदार पत्रकारों की बैठक सम्पन्न
कटनी एसीसी सीमेंट अदानी के सप्लायर डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के बीच ठेकेदारों व पत्रकारों की बैठक सम्पन्न। भारत की जानी-मानी अदानी सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट द्वारा कटनी जिले के अरिंदम होटल में ठेकेदार सम्मेलन कराया जिसमें कटनी जिले के जाने-माने बड़े ठेकेदार उपस्थित रहे जिसमें ठेकेदारों को कंपनी के बारे में जानकारी अवगत कराई गई कंपनी द्वारा दी गई सर्विसेज के बारे में जानकारी दी गई। सम्मेलन में कुछ शहर के बड़े ठेकेदारों को सम्मानित भी किया गया कंपनी द्वारा के. बी .बी .सी (कौन बनेगा बुनियादी चैंपियन) खेल खिलाया गया जिसमें तकनीकी सवाल जवाब ठेकेदार उसे किए गए और यह सम्मेलन मे तकनीकी विशेषताओं के द्वारा अवगत कराया गया ठेकेदारों को यह सम्मेलन में जबलपुर के RTSM प्रदीप कुमार ,ASM जितेन्द्र ,टेक्निकल क्लस्टर हेड मोईन, कटनी TSE श्री सौरभ एवं कटनी तकनीकी एवं सेल्स टीम व जिले के आला ठेकेदार पत्रकार साथी की मौजूदगी मे कार्यक्रम सफल हुआ।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश