बड़वारा मझगंवा निवासी संतोष मिश्रा अपनी गाडी से बेटी के घऱ जा रहें थे तभी रेत से भरे ट्रक की जोरदार टक्कर से परसवारा मोड के पास मौक़े पर मौत हो गई
बड़वारा मझगवां निवासी संतोष मिश्रा पिता स्व. मूल चंद्र मिश्रा उम्र 55 वर्ष थाना बड़वारा घऱ से अपनी बेटी के गाँव कुठिया महगवा जा रहें थे अपनी मोटर साईकिल से तभी परसवारा मोड के समीप रेत से
भरे ट्रक के सामने आ जाने से संतोष मिश्रा की मौक़े पर मौत हो गई और बाइक छति ग्रस्त हो गई रास्ते से गुजर रहें राहगिरो ने पुलिस को सुचना देते हुये बताया की रेत से भरे ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार संतोष मिश्रा की मौत हो गई पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर परिजनों को सुचना देते हुये पंच नामा तैयार कर आगे की कार्यवाही करना चालू
कर दी है परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया की बेटी के घऱ जाते समय परसवारा मोड के समीप संतोष मिश्रा निवासी बड़वारा मझगंवा निवासी का एक्सीडेंट के दौरान मौक़े पर ही मौत हो गई जिनका
पोस्टमार्टम बरही स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश