श्रावण माह में होगा सात दिवसीय शिवलिंग निर्माण एवं भगवान शिवजी की पालकी यात्रा के साथ होगा प्रारंभ
कटनी कटनी के पुरानी बस्ती में स्थित शिवशक्ति मंदिर सोनी मोहल्ला में आचार्य श्री शिवशक्ति पीठाधीश श्री चिंतामणि प्यासी जी के सानिध्य में श्रावण माह के पावन पर्व पर सात दिवसीय शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया है,जिसका शुभारंभ दिनांक 14 जुलाई 2025 प्रातः 06 बजे से एवं भगवान शिवजी की पालकी यात्रा सायं काल 5 बजे से निकाली जाना है जिसके उपरांत यज्ञ हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के आयोजन दिनांक 20 जुलाई को किया जाना है आचार्य शिवशक्ति पीठाधीश श्री चिंतामणि प्यासी जी ने समस्त नगर के धर्मप्रेमी नागरिकों से भगवान शिवजी की पालकी यात्रा में शामिल होने तथा शिवलिंग निर्माण कर भगवान शिवजी की कृपा प्राप्त करने एवं इस धर्ममय आयोजन में शामिल होने तथा इस आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश