देश के रक्षा मंत्री से मुलाकात करने पहुचे विधायक तो ढेरो शुभकामनाएं आशीर्वाद प्राप्त हुआ राजनाथ सिंह का संजय सत्येंद्र पाठक को
विजयराघवगढ़ :- पचमढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय एवं समापन सत्र में सम्मिलित होने पधारे देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करके उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने।राजनाथ सिंह ने कहा विधायक के दाईतवो का सही निर्वाहन करने बाले सबसे लोकप्रिय विधायक हो बस यू ही लोगों की सेवा करते रहना विरोधियों और विपक्षियों की चिंता छोड देना। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी के लिए समर्पित रहना तुम से सिखना चाहिए संजय सिर्फ नाम का नही बल्कि अपने परिश्रम से भागवत बदल लेने वाला संजय है।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश