पन्ना।दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा ग्राम (वन समिति) विकास हेतु काष्ठ लाभांश राशि से विविध कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में वनमण्डल अंतर्गत 10 गाँवों में विभिन्न स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की गई हैं, जिससे रात्रिकालीन सुरक्षा एवं सुविधा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
लाभान्वित गाँवों में — टिकरिया (मोहन्द्रा), गौरहा (मोहन्द्रा), हरदुआ कोठी (मोहन्द्रा), महेबा (शाहनगर), कठई, जनगना, बिहरिया, ताला, देवरा एवं लमतरा (सभी शाहनगर परिक्षेत्र) शामिल हैं।
ये लाइट्स दिन के समय सूर्य की रोशनी से बैटरी चार्ज होती हैं और रात्रि में स्वतः एलईडी लाइट के माध्यम से प्रकाश प्रदान करती हैं। यह लाइट्स विद्युत आपूर्ति पर निर्भर नहीं होती हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात्रिकालीन आवागमन अब अधिक सुरक्षित हुआ है। महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है। सर्प, बिच्छू एवं अन्य वन्य जीव रात्रि में स्पष्ट दिख जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई है।
वन विभाग के इस नवाचार को ग्रामीणों द्वारा अत्यंत सराहना एवं आभार के साथ स्वीकार किया गया है।
आईये सुने ग्राम वासियों ने क्या कहा
पन्ना से शलभ मिश्रा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश