आष्टा /किरण रांका
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर अमित बिल्लौरे के नेतृत्व में जूनियर लेदर बॉल क्रिकेट सीहोर आष्टा कालापीपल के बीच त्रिकोणीय सीरीज खोली गई जिसमें फाइनल में कालापीपल और आष्टा की टीमों ने प्रवेश किया फाइनल मुकाबला आष्टा ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाएं जिसमें देवेंद्र ठाकुर ने 54 रन की पारी खेली वही कालापीपल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 117 रनों पर आल आउट हो गई. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने विजेता टीम को जीत की शुभकामनाएं दी एवं उपविजेता टीम का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करना ही एक खिलाड़ी का काम होता है कभी भी अपनी हार से निराश ना हो निरंतर प्रयास करते रहने पर ही एक दिन जीत सुनिश्चित होती है. खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दें और अपने खेल कौशल को निखारे. हमारे नगर की दो प्रतिभाएं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर आस्था नगर का नाम संपूर्ण प्रदेश एवं देश में रोशन किया है आज दोनों ही नगर के खिलाड़ी मध्य प्रदेश T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल कर उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं. देवेंद्र ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, अमित बिल्लोरे, सोनू मेवाड़ा, राहुल वाल्मीकि मौजूद रहे. समापन का संचालन राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण मैन ऑफ द सीरीज शिवांश बिल्लौरे , सर्विसेज बल्लेबाज शशांक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गणेश विजेता विजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश