आष्टा/किरण रांका
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के मृत होने उपरांत परिवारजनों को अनुग्रह सहायता राशि का हितलाभ का सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण किया। इसी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर के तीन हितग्राहियों को सहायता राशि के रूप में दो-दो लाख रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता दी जा रही है। सभी संबल हितग्राहियों को अब आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में चिन्हित किया गया है, जिन्हें 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा हैं। इस अवसर पर संबल प्रभारी नारायणसिंह सोलंकी, बाबूलाल जाटव सहित हितग्राहीगण मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश