सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – वन मंडलाधिकारी धार अशोक सोलंकी व उपवन मंडलाधिकारी सरदारपुर एवं धार संतोष कुमार रनशोरे के के मार्गदर्शन में वन अमले द्वारा वन अपराध के प्रकरण में 02 ट्रैक्टर जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई।वन विभाग द्वारा सम्पुर्ण म.प्र. में वन श्रेत्र की सीमाओं की सुरक्षा अतिक्रमण के प्रयास,वन अपराधों की रोकथाम हेतु व्यापक स्तार पर सीमा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। रेंजर डा.शैलेन्दृ सोलंकी द्वारा बताया गया की बदनावर वन श्रेत्र में विशेष टीम गठित कर 24 घंटे वन श्रेत्र की सुरक्षा की जा रही है। इसी के प्रयास स्वरूप वन अपराध में 02 ट्रैक्टर जप्ति की कार्यवाही की गई। विगत दिवस ग्राम शेरगढ़ के पास वन विभाग को कलेक्टर धार के आदेश से वैकल्पिक वृक्षारोपण हेतु आवंटित शासकीय भुमि पर विभागीय अमले द्वारा वानिकी कार्य करवाया जा रहा था। इस दरमियान कुछ लोगों द्वारा वन अमले को कार्य करने से रोका गया एवं धमकी देकर श्रमिकों को भगा दिया गया। उक्त की शिकायत स्थानीय थाने में की गई एवं जिला टास्क फोर्स को
कार्रवाई हेतु लेख किया गया। जल्द ही प्रभावी कार्यवाही की जावेगी। दोनों ट्रैक्टर की जप्ती कार्यवाही में विषेश योगदान विक्रम सिंह निनामा परिश्रेत्र सहायक बदनावर व राजेश गुंजाल बीटगार्ड राजोद का रहा। उक्त जप्ती कार्यवाही में विजय भुरीया वनरक्षक,निरज सोनी वनरक्षक, दरबार अंतरसिंह सुरक्षा श्रमिक, नेताजी सुरक्षा श्रमिक का सहयोग रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश