विजयराघवगढ़ विधायक ने बड़वारा छेत्र मे की घायल की मदद
एक घर का चराग बचा लिया संजय सत्येंद्र पाठक ने युवक को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाई
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक किसी घटना से मुह मोड कर निकल जाए ऐसा कभी नही हो सकता वह घटना दुर्घटना की जानकारी लगते ही दौड़े चले जाते है। लोगों के दिलो मे बसने बाले संजय सत्येंद्र पाठक को विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के लोग प्रधान सेवक युही नही कहते। संजय सत्येंद्र पाठक ने उस वक्त लोगों का दिल जीत लिया जब एक युवक रोड पर वाहन दुर्घटना के पश्चात तडप रहा था और समय विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को सूचना देते हुए स्वास्थ्य सुविधाए दिलाई। घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां के समीप हुई जहां स्लीमनाबाद के छपरा निवासी एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया था घायल युवक घटना स्थल पर ही पड़ा तड़प रहा था उसी समय विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक उसी राह से गुजरे और अचानक देखा की एक युवक दुर्घटनाग्रस्त है। एक परिवार के चराग को बचाने मे एक पल भी न गवाते हुए विधायक श्रीपाठक ने तुरन्त उस घायल युवक को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाते हुए स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों से दूरभाष पर बात करते हुए कहा की युवक को हर हाल से ठीक करे पैसो की चिन्ता बिल्कुल न की जाए सारा खर्च मै उठाउगा आप तो युवक को बचाए। युकव को कुछ नही होना चाहिए। डाक्टरों ने भी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को अस्वस्थ करते हुए कहा की आप ने समय पर युवक को स्वस्थ्य केंद्र पहुचाया जिसकी बजह से युवक का उपचार समय पर प्रारंभ हो गया कोसिस रहेगी की युवक का इलाज कर जल्द ठीक किया जाए। वही परिजनों ने भी कहा की विजयराघवगढ़ विधायक होकर बड़वारा छेत्र मे हम रहने वालो के लिए भी संजय सत्येंद्र पाठक ने अपनी उदारता दिखाई समय न गवाते हुए समय पर उपचार व्यवस्था के लिए डाक्टरों से आग्रह किया इस रेण को हम हमेशा याद रखेगे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को दुआएं आशिर्वाद देते हुए परिजनों ने आभार जताया। वही परिजनों को दिलासा देते हुए संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा एक मानुष्य दुसरे मनुष्य के काम न आए वह मनुष्य कैसा मैने कुछ नही किया ईश्वर ने उसे बचाने के लिए मुझे जरिया बनाया। इंशान की मदद के लिए छेत्र की कोई बंदिश नही मैने जो किया वह मेरा कर्तव्य था आप लोग सभी स्वस्थ रहे यही कामना कर्ता हू।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश