झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _ इनर व्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ती द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 9 डॉक्टरों का सम्मान किया गया। सम्मानित डॉक्टरों में 4 बाल रोग विशेषज्ञ (चाइल्ड स्पेशलिस्ट) तथा 5 आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग से की गई, तत्पश्चात सभी डॉक्टरों की सेवा, समर्पण और उपलब्धियों को साझा करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. शैलू बंबेल, कोषाध्यक्ष निधीता रूनवाल, संपादक सोनम जैन, उपाध्यक्ष श्वेता जैन, कार्यकारिणी सदस्य आरती जैन, मुक्ता त्रिवेदी, स्वीटी पाठक, एवं पूर्व अध्यक्ष ऋतु सोडानी एवं हंसा कोठारी उपस्थित रहीं।
साथ ही क्लब की अन्य सक्रिय सदस्या— निकिता जैन, पूजा शाह, मोना राठौर, नेहा सघवी, परी गादीया, दीपा सोनी, प्रीति चौधरी, खुशबू रूनवाल आदि ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।
समारोह में जिन डॉक्टरों का सम्मान हुआ, उनमें चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सचिन बावनिया, डॉ. संदीप चोपड़ा, डॉ. इंदर सिंह चौहान, डॉ. नवीन बावनिया शामिल थे। वहीं आयुर्वेद विभाग से डॉ. मीना भायल, डॉ. रमेश भायल, डॉ. कलम सिंह भरिया, डॉ. नरवर डामोर एवं डॉ. नीलिमा चौहान एवं डॉ. मदन बास्कले को भी सम्मानित किया गया।
क्लब की इस प्रथम परियोजना के माध्यम से नए सत्र की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भावना के साथ हुई। सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया!
More Stories
सर्पदंश से सुरक्षा के उपाय के लिए एडवाइजरी जारी
मेरा थाना मेरा वन” अभियान के अंतर्गत झाबुआ पुलिस द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न।
नकदी रहित उपचार योजना 2025 अंतर्गत दुर्घटना से अधिकतम 07 दिन तक प्रति पीड़ित को 1,50,000 की केश-लेस उपचार सहायता दी जायेगी