—
निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
निवाड़ी – अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सावन माह में कांवड़ यात्रा को सुचारू रखने हेतु समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी रूरल झांसी डॉ. अरविंद कुमार, अपर कलेक्टर झांसी श्री शिव प्रताप शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्रीमति ज्योति ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सावन माह में ओरछा में बड़ी संख्या में कांवड़ियों का आना होता है। कांवड़ियों के आने पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक में निर्णय लिए गए तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने बारिश के पानी की निकासी, सड़क से मवेशियों को हटाने गायों को नजदीकी गौ शाला में पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन की संयुक्त ड्यूटी सुनिश्चित की गई। रास्ते में पढ़ने वाले सभी डैम की खुलने की पूर्व सूचना एवं अलर्ट जारी करने की बात कही गई। सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी सुविधा हेतु एंबुलेंस, मेडिकल किट सहित एलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले डीजे वालों की बैठक सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक नियम निर्धारित किए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीओपी श्री मनमोहन बघेल, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां