
समर्थ नायक की रिपोर्ट
पृथ्वीपुर – कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम द्वारा आज पृथ्वीपुर ब्लॉक मे खाद, बीज़, पौध संरक्षण दवा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे आरएस इंटरप्राइजेज, मोदी हार्डवेयर कृषि केंद्र एवं विजय ट्रेडर्स खाद बीज़ दवा विक्रेता का निरीक्षण किया गया।तीनों को दुकानों मे स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक आदि अपडेट नहीं रखने पर सीड कंट्रोल ऑर्डर कीटनाशी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।निरीक्षण मे साडो कृषि पृथ्वीपुर श्री कुलदीप कौशिक, एईओ तिवारी उपस्थित रहे l

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां