सीएम डॉ. मोहन यादव के राज्य स्तरीय समारोह का जिला स्तर पर हुआ सजीव प्रसारण
‘’शिक्षा और संस्कार जीवन के महत्वपूर्ण पहिए है” – विधायक श्री शाक्य
गुना 04 जुलाई, 2025
प्रदेश शासन की लैपटॉप प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले गुना जिले के 2053 मेधावी विद्यार्थियों को कुल 5 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से अंतरित की गई।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसका शुभारंभ गुना विधायक श्री पन्नालाल शाक्य ने मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन कर किया।
‘’शिक्षा और संस्कार जीवन के महत्वपूर्ण पहिए है” – विधायक श्री शाक्य
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक श्री पन्नालाल शाक्य ने कहा शिक्षा और संस्कार जीवन के दो पहिये हैं। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं 36 वर्षों तक शिक्षक रहा हूं। मेरा मानना है आज भारत कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। इसको बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया, लेकिन अब समय आ गया है नई पीढ़ी को सही दिशा दी जाए।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण जिला स्तर पर मानस भवन में किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह में प्रदेश के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को 235 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि अंतरित की।
भोपाल के मुख्य समारोह में गुना जिले से मेधावी विद्यार्थी शानू यादव, साक्षी रघुवंशी एवं कार्तिक जैन ने सहभागिता कर जिले का प्रतिनिधित्व किया। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में चंदन बंजारा, पलक अहिरवार, राधिका कुशवाह, आशुतोष प्रजापति, दीपक केवट एवं मारवी जैन को प्रतीक स्वरूप प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए।
“व्यावहारिक ज्ञान जीवन का मार्गदर्शक” – कलेक्टर श्री कन्याल
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा अंक केवल एक स्तर तक मार्ग दिखाते हैं, लेकिन जीवन में निर्णय और दिशा तय करने वाला तत्व व्यावहारिक ज्ञान होता है। उन्होंने कहा हमें अतीत से सीखकर वर्तमान को सुदृढ़ करना है और विकसित भारत विजन 2047 को साकार करने हेतु तेज गति से कार्य करना होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका लुंबा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धरम सोनी, जनप्रतिनिधिगण श्री हरिसिंह सिंह यादव, श्री रमेश मालवीय, श्री विकास जैन नखराली, श्री सुनील अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश गोयल, डीपीसी श्री ऋषि शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीएम राइज़ विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष टांटिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश गोयल द्वारा किया गया।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र