राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तरी (गोडिया) में खेत व बागड़ में लहरा रहे थे गांजे के हरे पौधे
पुलिस ने दविश देकर 01 क्विंटल 79 किलो 350 ग्राम बजनी गांजे के 105 पौधे कीमती 17.93 लाख के किये जप्त, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों, माफियाओं, तस्करों आदि के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर उन्हें धरासायी किया जा रहा है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र में अवैध मदाक पदार्थ गांजे के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम तरी (गोडिया) में एक खेत व बागड़ से गांजे के 105 हरे पौधे जप्त किए गये हैं । जप्त गांजे के पौधों का बजन 01 क्विंटल 79 किलो 350 ग्राम होकर जिनकी अनुमानित कीमत 17.93 लाख रूपये आंकी गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम तरी (गोडिया) में धरम सिंह भील के द्वारा अपने खेत और बागड़ में भारी मात्रा में गांजे के पौधे लगा रखे हैं और जो उन्हें काटकर बेचने की फिराक में है । थाना क्षेत्र में गांजे की खेती की सटीक सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाना क्षेत्र की जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी हमराह फोर्स के तत्काल ग्राम तरी गोडिया पहुंचे और जहां मुखबिर के बताये खेत के पास जाकर देखा तो खेत व बागड़ में भारी संख्या में गांजे के पौधे खड़े होकर जिनकी एक व्यक्ति देखभाल करते दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही वहां से दौड़ लगाकर भागने का प्रयास किया, पुलिस फोर्स द्वारा उस व्यक्ति का काफी पीछा किया और वमुश्किल उसे पकड़ लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम धरम सिंह पुत्र कमरलाल भील उम्र 50 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना राघौगढ़ का होना बताया । इसके बाद पुलिस फोर्स द्वारा मौके से गांजे के सभी पौधों को उखाड कर जिनकी गिनती व बजन करने पर पौधों की कुल संख्या 105 और बजन 01 क्विंटल 79 किलो 350 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 17.93 लाख रुपये आंकी गई है । पुलिस द्वारा बरामद गांजे के पौधों को विधिवत जप्त कर आरोपी धरम सिंह भील को गिरफ्तार किया और जिसके विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 230/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध राघौगढ़ थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, प्रधान आरक्षक शशि कपूर, प्रधान आरक्षक दामोदर धाकड़, आरक्षक बलभद्र सिंह चौहान, आरक्षक धर्मेन्द्र रावत, आरक्षक देवेन्द्र नरूका, आरक्षक सुनील धाकड़, आरक्षक अमित जाट एवं आरक्षक मनोज सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र