सरदारपुर से राहुल राठौड़
धार। एक ओर प्रदेश सरकार और उनके मुखिया डॉक्टर मोहन यादव हर मंच से किसानो की बात करते हैं और किसानों के हित की बात करते हैं। और बात सिर्फ मंच तक ही सिमित रहती है ना की धरातल पर उतरती है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि धार जिले की सरदारपुर तहसील का सबसे बड़े ग्राम दसाई के किसानों के विकास के नाम पर कुछ नहीं। क्योंकि किसानों की समस्या को दूर करने के लिए कोई आगे नहीं आता है और खुद किसानों को ही अपनी समस्या का समाधान करना पड़ता है। दरअसल पूरा मामला सरदारपुर तहसील के ग्राम दसाई के जोबरा रोड़ का हे जहां के किसानों को बारिश के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के कारण कीचड़ इतना हो जाता है कि ना तो दो पहिया ओर चार पहिया वाहन ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सालों से किसान जन सहयोग के माध्यम से मुरम डलवाकर अपने खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनवा रहे हैं ।
विधायक को चुनाव में ही याद आती है गांव की याद
जब जब चुनाव आता है तब तब क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को गांव की याद आ जाती है। और गांव में आते ही किसानों को विकास के नाम पर बड़े-बड़े सपने दिखा कर चले जाते हैं, और फिर 5 साल तक इन गांव में मुड़कर कभी नहीं देखते हैं। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने चुनाव के समय वाही – वाही लूटने और जितने के लिए खूब वादे किए थे वह सब आप खोखले साबित हो रहे हैं।
चूंकि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने चुनावी समय में कहा था, कि आप मुझे वोट दीजिए और मैं जीत जाता हूं, तो आपका रोड़ बनवा दूंगा। लेकिन किसानों को क्या पता था क्षेत्रीय विधायक सिर्फ चुनावी वादे ही कर पाते हैं। धरातल पर तो काम नहीं करते हैं। क्योंकि जोबरा रोड़ तरफ दसाई के किसानों के खेत खलियान होने से बारिश के समय अधिक वर्षा होने से बोअनी करने से लेकर दवाई का स्प्रे और जब फसल पक कर तैयार हो जाती है। तो खेत तरफ जाना मोटर साइकल तो ठीक ट्रैक्टर से जाना भी मुश्किल हो जाता है। जिससे किसानों की लगभग तीन से चार महीने की फसल खराब हो जाती है और जो बच जाती है उसे भी घर तक लाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और क्षेत्रीय विधायक जी आज तक दसाई के किसानों के लिए आगे नहीं आए है। कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना हो साथ ही विधायक जी को ज़ब वाही – वाही लूटना होती है, तो उनका तहसील मे रैली निकाल कर आवेदन व् ज्ञापन देने का काम चालू हो जाता है।
किसान क्या कहते है…
गांव के किसान कहते है, दसाई गांव मे साड़े बराह हनुमान है, जो चारो दिशा मे विरजमान है, जिसमें एक हनुमान जी की प्रतिमा झोबरा रोड़ पर है, जिससे श्रद्धालुओं को भी आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, हमने इस रोड़ के लिए बहुत से आवेदन दिए और बहुत से वादे हुए पर हमारी समस्या सिर्फ चुनावी माहौल में ही जनप्रतिनिधि सुनते है और हमें ऐसा लगता है की हमारी समस्या का निराकरण हो जाएगा। परंतु क्या करें ? चुनावी माहौल खत्म और हमसे जो वादा करते, वह वादा भी खत्म हो जाता है और जनप्रतिनिधि पुनः दिखाई भी नहीं देते…
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल