सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद सब सेंटर लाबरिया पर जिला अंधत्व निवारण समिति धार एवं टी चोइथराम नेत्रालय इंदौर के संयुक्त तत्वधान में नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 140 मरीजों का नेत्र परीक्षण एसके पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया जिसमें 49 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु टी चोइथराम इन्दौर बस द्वारा भिजवाया गया उक्त शिविर डॉ अरुण मोहरानी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार एवं डॉ अनिल भंवर मेडिकल ऑफिसर के मार्गदर्शन में रखा गया एवं सभी मरीजों का मेडिकल चेकअप डॉ अनिल भंवर एवं डॉ राहुल यादव मेडिकल ऑफिसर द्वारा किया गया उक्त शिविर में सीताराम ठाकुर, रमेश भूरिया सेक्टर सुपरवाइजर सीएचओ ज्योत्सना पुरोहित श्रीमती सरोज शर्मा लाबरिया एवं एन एम मुमताज खान राजोद एवं समस्त आशा एवं आशा सुपरवाइजर का सहयोग रहा।
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई