पुराने मंडी प्रांगण में जन सहयोग से केमरे लगायेंगे – राजेश अग्रवाल
एस डी एम कार्यालय में पुरानी मंडी की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न ।
एस डी एम श्रीमती शिवानी पाण्डे द्वारा पुरानी गल्ला मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडी व्यापारी / निवासी महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में उपस्थित रहे ।
वहीं मंडी समिति की ओर से सचिव श्याम मीना एवं बसंत खरे उपस्थित रहे ।
सफ़ाई व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श उपरांत तय किया गया कि मंडी प्रशासन एवं जन भागीदारी से पुराने मंडी प्रांगण में सफाई व्यवस्था एक साझा टीम बनाकर की जाएगी ।
एस डी एम शिवानी पाण्डे द्वारा नगरपालिका प्रशासन को निर्देशित किया कि मंडी रहवासियों के कचरा कलेक्शन हेतु प्रतिदिन कचरा वाहन भेजा जाए और वहीं मंडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा सड़कों पर एवं
नालियों पर डालने बालों पर सख्त कार्यवाही की जाए ।
इस पर महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा पुराने मंडी परिसर में जनभागीदारी से केमरे लगाने की बात भी कही गई ताकि एक और गंदगी फेलाने बालों को चिन्हित किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर अपराधियों पर नियंत्रण में पुलिस प्रशासन को भी सहयोग मिलेगा ।
व्यापारियों में महासंघ अध्यक्ष के साथ विनोद खंडेलवाल, अतुल अग्रवाल, वृंदावन अग्रवाल, राजेश महू, मनोज अग्रवाल, बंटी सूद एवं कई व्यापारी उपस्थित रहे ।
गुना से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल