समर्थ नायक की रिपोर्ट
निवाड़ी- शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में मंगलवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री उन्मेश श्रीवास्तव रहे। उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एक पेड़ लगाने का कार्य केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि अपनी मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का भी भाव है। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरण होकर आए नवीन शिक्षकों का परिचय भी लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्री राहुल तिवारी, श्री रोहित शुक्ला, श्रीमती सुनीता सिंह, रिचा राजपूत, रूबी खानम, सौरव आर्य सहित छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं, प्रयोगशाला का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई, भविष्य की योजनाओं और जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और शिक्षकगण को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..