कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
गुरुपूर्णिमा पर गुरुजनों का पूजन एवं सम्मान करेगी भाजपा
जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
कटनी। भारतीय जनता पार्टी कल गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जिले में गुरुजनों का पूजन तथा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम को लेकर और अधिक जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने बताया कि हमारी संस्क्रति में गुरु का सर्वोच्च स्थान होता है गुरु सिर्फ शिष्य के शैक्षणिक ही नहीं उसके सामाजिक सांस्कृतिक विकास की सीढ़ी के समान है हर क्षेत्र में हमें गुरुजन के मार्गदर्शन की जरूरत होती है बिन गुरु के सफलता रूपी ईश्वर को हासिल नहीं किया जा सकता श्री टण्डन ने बताया कि शिक्षा, खेल, कला, समाज, धर्म संस्कृति सहित अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां गुरु अपने शिष्य को निरन्तर निखारने की कोशिश में जुटे हैं।ऐसे गुरुजनों का भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक मृदुल द्विवेदी, रामू साहू ने बताया कि जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, विधायकगण सर्वश्री संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी अलग अलग स्थानों में पहुंचकर गुरुजनों की पूजन तथा उनका सम्मान करेंगे। पूरे जिले में दिन भर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी भाजपाजन इस कार्यक्रम के तहत गुरुजनों के पूजन सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। जन जन से इन कार्यक्रमों में भागीदार बनने का आव्हान भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
आज जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा आदि उपस्थित थे।
आशुतोष शुक्ला
जिला मीडिया प्रभारी
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश