कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
गुरुपूर्णिमा पर गुरुजनों का पूजन एवं सम्मान करेगी भाजपा
जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
कटनी। भारतीय जनता पार्टी कल गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जिले में गुरुजनों का पूजन तथा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम को लेकर और अधिक जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने बताया कि हमारी संस्क्रति में गुरु का सर्वोच्च स्थान होता है गुरु सिर्फ शिष्य के शैक्षणिक ही नहीं उसके सामाजिक सांस्कृतिक विकास की सीढ़ी के समान है हर क्षेत्र में हमें गुरुजन के मार्गदर्शन की जरूरत होती है बिन गुरु के सफलता रूपी ईश्वर को हासिल नहीं किया जा सकता श्री टण्डन ने बताया कि शिक्षा, खेल, कला, समाज, धर्म संस्कृति सहित अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां गुरु अपने शिष्य को निरन्तर निखारने की कोशिश में जुटे हैं।ऐसे गुरुजनों का भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक मृदुल द्विवेदी, रामू साहू ने बताया कि जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, विधायकगण सर्वश्री संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी अलग अलग स्थानों में पहुंचकर गुरुजनों की पूजन तथा उनका सम्मान करेंगे। पूरे जिले में दिन भर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी भाजपाजन इस कार्यक्रम के तहत गुरुजनों के पूजन सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। जन जन से इन कार्यक्रमों में भागीदार बनने का आव्हान भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
आज जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा आदि उपस्थित थे।
आशुतोष शुक्ला
जिला मीडिया प्रभारी
More Stories
ईमानदारी की मिसाल: ट्रेन में छूटा लाखों का जेवरात से भरा पर्स, महिला यात्री को सुरक्षित सौंपा जी आर पी कटनी के प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शर्मा ने
सौम्याश्री के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी” – ABVP अत्यंत दुःख एवं क्षोभ के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी द्वारा ओडिशा के बालेश्वर जिले की सक्रिय छात्रा एवं परिषद कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
सट्टा पट्टी का चल रहा खेल विजराघवगढ़ के पड़खुरी ग्राम में और आस -पास के अन्य छेत्रो में भी फल फूल रहा है गौरव अग्रवाल नाम के युवक के द्वारा बड़े स्तर पर चला रहा खेल सट्टा पट्टी का