झाबुआ से_राकेश पोतदार _एनएसयूआई ने एबीवीपी पदाधिकारियों द्वारा अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में भीड़ का हिस्सा बनाने, अपने हितों की पूर्ति हेतू उत्कृष्ट स्कूल झाबुआ, और छात्रावासों के छात्र-छात्राओं को जबरन अपने कार्यक्रम में ले जाने पर सांदीपनि उत्कृष्ट स्कूल झाबुआ पर धरना प्रदर्शन कर छात्रावासों के सामने जिला शिक्षा विभाग का पुतला फूंका।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार ने बताया कि एबीवीपी छात्र संगठन द्वारा अपने संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में छात्रावास के छात्र-छात्राओं को जबरन व छात्रावास में प्रवेश निरस्त करवाने की धमकी देकर अपने कार्यक्रम में जबरन ले गए। जब छात्रों ने उनका विरोध किया। तो एबीवीपी पदाधिकारियों उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य की अनुमति से ले जाने की बात छात्रों को बोली और छात्रों के सामने प्राचार्य को फोन पर बात कर अनुमति है, जाओ करके उनको कार्यक्रम में भेजा। छात्रावास अधीक्षक- अधिक्षिकाओं ने भी छात्र-छात्राओं को जाने दिया। झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य ,गरीब जिला है। यहां के छात्रों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। और छात्र- छात्राओं के माता- पिता बाहर मजदूरी कर अपने बेटा-बेटी को पढ़ाई करवा रहे। ताकि उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई कर आगे बड़े। उनके बुढ़ापे का सहारा बने,परंतु एबीवीपी उनके पढ़ाई में आये दिन बाधा उत्पन्न कर रही है। हम पूछते है। कि एबीवीपी पदाधिकारियों को छात्रावास के छात्र- छात्राओं को अपने स्थापना कार्यक्रम में ले जाने की अनुमति किसने दी। कोई भी छात्र -छात्रा के साथ कोई अनहोनी घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। एबीवीपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं पर दंडात्मक कार्यवाही की जावे। वही एनएसयूआई छात्र नेता निलेश गणावा ने बताया कि एबीवीपी के पास अपने कार्यकर्ता ही नही है। अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में छात्रों को जबरन ले जाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। छात्रों को जबरन अपने कार्यक्रम में भीड़ का हिस्सा बनाने काम कर रही है। जिला प्रशासन को इसकी कोई सूद नहीं है। एनएसयुआई छात्रो एवं कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि एबीवीपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ पर एफआईआर दर्ज कर अधीक्षकों ओर भी कार्यवाही की जावे।
इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला महामंत्री विनोद गणावा, एनएसयूआई आदर्श कॉलेज अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, एनएसयूआई पीजी कॉलेज मुकेश मालिवाड़, दीपक मखोडिया,अजय कटारा, दिव्यांक मोरी, अकलेश, दिलीप बारिया, कामिल डामोर व अन्य एनएसयूआई के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।