झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _ झाबुआ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा अपनी विधानसभा में पेयजल हेतु टेंकरों का वितरण किया गया । इस अवसर डाॅ भूरिया ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विधायक निधि से निर्माण कार्य, पेयजल टेंकर, विघुतिकरण के कार्य करवाये जावेगें। उक्त टेकर बिना किसी राजनीति दुर्भावना के बांटे गये है झाबुआ नगर पालिका को भी दो टेंकर प्रदाय किये गये । कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि झाबुआ नगर पालिका में 2 टेंकर, ग्राम पंचायत डूगुरालालू ,ढेकलबडी के टिकडीमोती, फुलधावडी,काकरादरा कोयाधारिया, आम्बाखोदरा में टेेकर वितरण किया गया है। आगामी समय में जहां भी टेंकर की आवश्यकता होगी वहां पर भी प्रदाय किये जावेगें। आगामी समय में भी जिस पंचायत में जो कार्य की आवश्यकता होगी वह कार्य प्राथमिकता से किया जावेगा साथ ही आगामी समय में विघुतिकरण का कार्य एवं अन्य विकास कार्य किये जावेगें।इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी मिलन पटेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मानसिंह मेडा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, शहर अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौर शहर उपाध्यक्ष वसीम सैयद एवं सबंधीत सरपंच एवं पार्षद मालू बने डोडियार, धुमा भाई, अब्दुल करीम, गोलू कुरैशी, रसीद कुरैशी एवं धुमा भाभोर कांग्रेस कार्यकर्ता वसीम खान, बबलू कटारा सायरा बानो,युवक कांग्रेस के गुलरेज कुरैशी,शंकर निनामा,पेमाभाई जनपद सदस्य, कैलाश भाई विजय शाह आदि पंचायत के पदाधिकारी एवं ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थें।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।