झाबुआ से_अमित सिंह जादौन/राकेश पोतदार _ कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढाओं टास्क फोर्स, वन स्टॉफ सेंटर एवं मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष झाबुआ में किया गया।
बैठक में जिले में संचालित स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम, जिला बाल कल्याण समिति, झाबुआ में प्रस्तुत प्रकरण, किशोर न्याय बोर्ड झाबुआ में दायर प्रकरण, श्रम विभाग द्वारा एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिका जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु होने पर या किसी गंभीर बीमारी से पीडित होने पर बालक-बालिका को 4000 रूपये प्रतिमाह शासन द्वारा प्रदान किये जाते है। योजना का लाभ लेने के लिये माता/पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र (शारीरिक एवं मानसिक फिट) स्कूल में अध्ययनरत होना, बालक/बालिका का स्वयं या संरक्षक के साथ संयुक्त बैंक खाता जो डीबीटी इनेबल्ड हो के साथ आधार, समग्र, मुल निवासी, जाति प्रमाण पत्र तथा बालक/बालिका एवं संरक्षक का पासपोर्ट साईज 2-2 फोटो होना आवश्यक है।
*मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना:-*
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत 18 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिका जिनके माता एवं पिता दोनों की मृत्यु होने पर बालक-बालिका को 4000 रूपये प्रतिमाह शासन द्वारा प्रदान किये जाते है। योजना का लाभ लेने के लिये माता एवं पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 72 हजार एवं शहरी क्षेत्र के लिए 96 हजार तक वार्षिक आय), जन्म प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र (शारीरिक एवं मानसिक फिट) स्कूल में अध्ययनरत होना बालक/बालिका का स्वयं या संरक्षक के साथ संयुक्त बैंक खाता जो डीबीटी इनेबल्ड हो के साथ आधार, समग्र, मुल निवासी, जाति प्रमाण पत्र तथा बालक/बालिका एवं संरक्षक का पासपोर्ट साईज 2-2 फोटो होना आवश्यक है।
इस दौरान कलेक्टर नेहा मीना द्वारा स्पॉन्सरशिप एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में पात्र समस्त हितग्राही का सर्वे किया जाकर लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना एवं वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत विगत वर्ष किये गये कार्य की समीक्षा की गई एवं कार्य योजना अनुसार आगामी माह में किये जाने वाले कार्य का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष नवाचार के तहत 20 स्कूल ड्रापआउट बालिकाओं को आईटीआई कॉलेज में विशेष बैच में शामिल कर सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही प्रत्येक पंचायत पर गुडा-गुडिया बोर्ड भी लगाये जायेगें जिसमें शिशु लिंगानुपात बालिका का शिक्षा स्तर प्रदर्शित होगा।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा योजना अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने शीघ्र ही बालिकाओं के लिये आत्मरक्षण क्लासेस, पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क क्लासेस, बालिका छात्रावास में हेल्थ कैंप एवं मासिक धर्म प्रबंधन विषय पर सत्र का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने स्कूल में बालिकाओं को शत प्रतिशत आयरन टेबलेट का वितरण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिले के विद्यालयों की पुर्व छात्रा रही अचीवर महिलाओं के बोर्ड लगाए जाने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, जे.जे.बी. एवं सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य सहित समिति के अन्य विभाग सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दूसरा दिन ,रोगियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण 18 जुलाई से नए पंजीयन नहीं करने का निर्णय
शौर्य दल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला सहप्रशिक्षण सम्पन्न
मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)पहला श्रावण सोमवार का पहला पौधा थीम पर महिला संगठनों ने किया वृक्षारोपण